नए साल में मिला बहनों को तोहफा, सीएम जल्द ही बढ़ाने वाले है। 1250 से 1500 रुपए, पर इनको नहीं मिलेगा लाभ

CM Ladli bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को पूरे 8 महीने से अधिक हो चुके हैं। इस योजना के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं के नाम जोड़े गए हैं। हर महीने की 10 तारीख को इस योजना की किस्त 1250 रुपए के रूप में पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना को लागू किया गया था। पर डॉक्टर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही कई तरह की चर्चाएं इस योजना को लेकर की जा रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री का नया बयान इन दिनों लोगों को पसंद आने लगा उन्होंने कहा की लाडली लक्ष्मी से लेकर सभी योजनाएं जो जनकल्याण के लिए बनाई गई थी वह चलती रहेगी उनको बंद नहीं किया जाएगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35777/
नए साल में बहनों को मिलेगा तोहफा
जैसा कि आप सबको पता है कि 2023 खत्म होने में अबसे कुछ दिन का वक्त और बचा है। ऐसे में नया वर्ष मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से जुड़ी बहनों के लिए खास होने वाला है। डॉ मोहन यादव की सरकार नया साल शुरू होते ही मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 10 जनवरी को बतौर सीएम पहले किस्त जारी करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है इसके बावजूद भी सीएम डॉक्टर मोहन यादव 2000 करोड रुपए का कर्ज लेने वाले हैं।
1250 से बढ़कर 1500 रुपए दिए जाएंगे
लाड़ली बहना योजना की पहली की 10 जून को 1 हजार रूपए के रूप में प्राप्त हुई थी। इसके बाद दो किस्ते एक – एक हजार के रुप दी गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना की राशि में वृद्धि करते हुए 1250 रुपए कर दी थी तब उन्होंने ऐलान किया था कि अंत में इस योजना की किस्त ₹3000 तक हो जाएगी, लेकिन उन्हें एमपी की जिम्मेदारी नहीं दी गई। अब कई लोगों के मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस योजना की अगली किस्त जारी होगी जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाद जवाब दिया है।
इन्हे नहीं मिलेगा योजना का लाभ
लाड़ली बहना योजना को लेकर कई तरह के शर्ते रखी गई थी, दस्तावेज से लेकर पात्रता तक जरूरी किया गया था। कई बहनों के नाम इस योजना से इस लिए कट गए क्योंकि उनके दस्तावेज सही नहीं पाए गए। इस योजना में सबसे बड़ी मुश्किलें अपात्र हितग्राही महिलाओं का जुड़ना भी बताया गया। अगर आपके दस्तावेज किन्ही इन्हीं समस्याओं में है तो आपको हो सकता है। अगली किस्त ना मिल पाए।