कटनी

नगरीय निकाय चुनाव की कटनी जिले की प्रभारी पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले कल कटनी में लेंगी बैठक

संवाददाता – अज्जू सोनी कटनी 

नगरीय निकाय चुनाव की कटनी जिले की प्रभारी पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले कल कटनी में लेंगी बैठक

भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने नगर निगम तथा तीनों नगर पंचायतों के कार्यकर्ताओं से शामिल होने किया आग्रह

कटनी। मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने बताया कि गत दिवस पंचायत चुनाव से सम्बंधित बैठक के बाद कल मंगलवार 24 मई को भाजपा जिला कार्यालय में जबलपुर की पूर्व महापौर तथा कटनी जिले की नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी श्रीमती स्वाति गोडबोले आवश्यक बैठक लेंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कटनी शहरी क्षेत्र के तीन मण्डलों मुड़वारा, माधवनगर तथा एनकेजे के साथ जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत तीन नगर पंचायत विजयराघवगढ़, बरही तथा कैमोर में चुनाव होने हैं। इन 6 मण्डलों में निवासरत समस्त जनप्रतिनिधियों तथा सभी ज्येष्ठ श्रेठ कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वह बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होकर संवाद एवं मार्गदर्शन के साथ चुनाव अभियान को गति प्रदान करें। जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि कल 24 मई को सुबह 11 बजे से बैठक प्रारम्भ होगी। चुनाव में विजयी लक्ष्य के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटें साथ ही वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन के साथ संवाद करें अतः सभी से इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने की अपील जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने की है।

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button