पच्चास पैसे वाले शेयर का 3 साल में कमाल, 1 लाख को बना दिया 57 लाख!

मल्टीबैगर स्टॉक्स के अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देते हैं. हालांकि, स्टॉक्स में रिस्क भी काफी होता है. लेकिन जो लोग सही सटीक  हिसाब से ऐसे शेयरों पर दांव खेलते , वो बढ़िया मुनाफा कमा लेते है.

इसे भी पढ़े…MP में ये सरकार देगी महिलाओं को 1500 हर महीने,गैस सिलेंडर देगी 500 में करना होगा ये काम

पर जब दांव उल्टा पड़ता है, तो नुकसान भी लाजवाब होता है. लेकिन मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों जोरदार रिटर्न तो दे देता हैं. ऐसा ही एक शेयर ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स, जिसने अपने निवेशकों को बोनस देने का ऐलान किया, बोनस शेयर 10:6 के रेश्यो में दिए जाएंगे. लेकिन, इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई।

इसे भी पढ़े.. एमपी में फिर हुआ 10वी बोर्ड का एग्जाम पेपर लीक अधिकारियों ने साधी चुप्पी!

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स  शेयरों ने अपने निवेशकों के कम समय में ही जोरदार रिटर्न दिया . ये एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका वैल्यूएशन 75.50 करोड़ रुपये hai. ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयर सोम को 31.84 रुपये पर हरे निशान में ट्रेड हो रहे है

इसे भी पढ़े… Ladali Bahana Yojana का 25 मार्च से होंगे आवेदन ये दस्तावेज होंगे जरुरी!

लेकिन पिछले कुछ समय में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 25 फीसदी टूटा . पिछले एक महीने में इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 300 फीसदी से अधिक उछला है। एक साल में इस शेयर ने 454 फीसदी की छलांग लगाई है.

Exit mobile version