पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या कार्यवाही में जुटी पुलिस

 थाना क्षेत्र मझौली के ग्राम पंचायत नेबूहा के (दुर्जन टोला) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतिका के नाबालिक 13 वर्षीय बेटे ओम कोल जो कक्षा 7वीं में पढ़ता है के द्वारा दी गई

 जानकारी के मुताबिक मृतका सीता पति सुरेंद्र उम्र 32 वर्ष घटना दिनांक 20 मार्च सोमवार को शाम घर में थी तभी शराब के नशे में उसका पति सुरेंद्र पिता भैया लाल कोल उर्फ कल्लू उम्र 40 वर्ष शराब के नशे में आया और अपने पत्नी से गाली गलौज करने लगा इसके साथ ही डंडा से मारपीट करने लगा

इसे भी पढ़े,,,लाडली बहना योजना में लापरवाही एमपी ऑनलाइन किओस्क सील,लाइसेंस निरस्त

जहां गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी थाना मझौली में दी गई जिसके तहत 21 मार्च को सुबह एस डी ओ पी रोशनी सिंह ठाकुर व नगर निरीक्षक दीपक सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच कार्यवाही पर जुटे रहे वहीं आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े,,,संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ मिला महिला का शव पुलिस घटनास्थल पर

दीपक सिंह बाघेल नगर निरीक्षक, पति द्वारा पत्नी के गड्ढे में गिर जाने की सूचना दी गई थी जिस कारण उसकी मौत होना बताया गया था लेकिन मौके बारदात पर कुछ चीजें संदिग्ध थी जिस कारण पति से पूंछताछ चल रही है वहीं एफ सेल टीम की जाँच व पी एम रिपोर्ट बाद ही कुछ निश्चित हो पायेगा।

Exit mobile version