पहले पत्नी और बेटी का किया क़त्ल फिर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Murder News : मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने अपनी पत्नी और छह माह की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। हिंडोरिया थाना क्षेत्र के रोड़ा पटना गांव में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी और बेटी का क़त्ल कर लगाई फंसी
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि रोड़ा पटना में खेर माता मंदिर के पास रहने वाले कोमल पटेल के बेटे मनोज पटेल (26), सोनम पटेल (24) और बेटी वेदिका (6 माह) घर में सो रही थी, तभी मनोज पटेल ने दोनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और खुद घर के ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मनोज था मानसिक रूप से कमजोर
उक्त घटना के वक्त मनोज के पिता कोमल खेती के काम से खेतों में गए हुए थे और मनोज की बड़ी बेटी राधिका भी उनके साथ थी। जबकि उनकी 2 साल की दूसरी बेटी बाहर खेल रही थी और मनोज की मां भी घर पर नहीं थीं। इसे मानसिक कमजोरी के कारण माता-पिता उसे हमेशा अकेला नहीं छोड़ते थे। उसकी शादी 7-8 साल पहले मड़ियादो में हुई थी। जिसका इलाज चल रहा था। लेकिन अचानक ऐसी घटना घटने से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।