पहाड़ी में रामसिया की मूर्ति चोरी मामले में हिंदू जागरण मंच ने किया धरना प्रदर्शन SDOP को सौंपा ज्ञापन

पहाड़ी में रामसिया की मूर्ति चोरी मामले में हिंदू जागरण मंच ने किया धरना प्रदर्शन SDOP को सौंपा ज्ञापन।

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में 12 मार्च 2023 की दरमियानी रात मंदिर से अष्टधातु की राम सिया की मूर्ति चोरी हो गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजूलता पटले थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच परख कर रहे थे परंतु किसी भी प्रकार के निष्कर्ष की स्थिति पर नहीं पहुंचे थे। वही आज 31 मार्च 2023 को हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा पहाड़ी बाजार में चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया गया।

चुरहट एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी के द्वारा चुरहट एसडीओपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है की विगत अक्टूबर माह में दो हनुमान जी की मूर्तियों को खंडित करने का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है एवं राम सिया की मूर्ति भी चोरी हो गई है इसको तत्काल उजागर किया जाए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में हम और बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहुंची 2 थानों की पुलिस

किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो इसके लिए चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक भूपेश कुमार बैश एवं चौकी प्रभारी सिहावल फूलचंद बागरी पूरे दलबल के साथ उपस्थित रहे।

इनका कहना है

हिंदू जागरण मंच के द्वारा विगत दिनों ग्राम पहाड़ी में मूर्ति चोरी मामले में चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया गया इस चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है तथा विवेचना जारी है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

विवेक कुमार गौतम चुरहट एसडीओपी

 

Exit mobile version