आजकल पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल की काफी महंगाई चल रही है जिसके कारण आमजन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है पेट्रोल और डीजल की कीमतों।
में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है किसी भी सरकार ने कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती कर दी है देखिए किन शहरों में सस्ता हुआ है पेट्रोल और डीजल।
यहाँ सस्ता हुआ पेट्रोल
MP के कई जिलों में पेट्रोल सस्ता हुआ है। अनुपुर में 0.27 रुपये, बालाघाट में 0.62 रुपये, बैतूल में 0.20 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.50 रुपये, दमोह में 0.69 रुपये, धार में 0.65 रुपये।
गुना में 0.39 रुपये, ग्वालियर में 0.37 रुपये, इंदौर में 0.28 रुपये, झाबुआ में 0.73 रुपये, मंदसौर में 0.52 रुपये, पन्ना में 0.24 रुपये, रतलाम में 0.27 रुपये,रीवा में 0.06 रुपये और सिंगरौली में 0.22 रुपये की गिरावट हुई है।
महाकाल नगरी उज्जैन और राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजगढ़, होशंगाबाद, रायसेन , सागर, शाजापुर, सीधी, धार, छतरपुर, भिंड, अशोकनगर और आगर मालवा में पेट्रोल में हल्की बढ़ोत्तरी हुई है।
इसे भी पढ़ें Click Hear: 1 मई से इनकमिंग कॉल के बदल जायेंगे ये नियम जाने पुरी ख़बर!
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है।
रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है।
उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।