प्रद्युम्न सिंह तोमर हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आये लोग कराएं जांच – ऊर्जा मंत्री

MP News : अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब उनके समर्थक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना वायरस की जांच कराने का आग्रह किया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंटरनेट के जरिए आम जनता को दी।
संपर्क में आये लोग कराएं कोरोना टेस्ट-ऊर्जामंत्री
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जांच पूरी की तो जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और किसी से संवाद नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद की जांच कराने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा।
ऊर्जा मंत्री ने आम जन से माफी भी मांगी
ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों से माफी भी मांगी। उन्होंने पोस्ट में कहा कि बीमारी के कारण वह सेवा में शामिल नहीं हो सके। अतः उन्हें क्षमा कर दें। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में सभी से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और कोरोना से हर संभव बचाव करने की अपील की।
ऐसे में हाइप्रोफाइल लोग आए कोरोना की चपेट में
सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव आए। अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।