बच्ची को थप्पड़ मारने की बात से शुरू हुआ विवाद में युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।
रीवा। बच्ची को थप्पड़ मारने की बात से शुरू हुआ विवाद में युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। बीज बचाओ में उसका भाई भी घायल हुआ। घटना के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है सिविल लाइन थाने के कबाड़ी मोहल्ला निवासी प्रदीप लोनिया की 5 वर्ष की भांजी पड़ोस में ही रहने वाले सुजीत लोनिया के घर में खेलने के लिए गई थी।
इस दौरान उसने बधो को थप्पड़ मार दिया रोते हुए बधो अपने घर पहुंची और मामा प्रदीप लोनिया को घटना की जानकारी दी वह अपने भाई के साथ शिकायत लेकर आरोपी के घर गया था जहां उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जान बचाकर दोनों युवक वहां से भागकर मुख्य सड़क पर आए तो आरोपियों ने पीछा कर वहां चाकू से हमला कर दिया। जिसमें प्रदीप लोनिया गंभीर रूप से घायल हो गया उसका भाई सनी लियोनी अभी बीच-बचाव में घायल हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
छह लापरवाह अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने पंचायत निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत की मैपिंग न करने, मतदान केंद्रों के सत्यापन का प्रमाण पत्र न भेजने तथा डाटा शुद्घीककरण कर प्रमाण पत्र न देने के कारण अधिकारियों को नोटिस दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत रीवा, त्योंथर तथा जनपद पंचायत जवा के रिटर्निंग आफीसरों एवं सहायक रिटर्निंग आफीसरों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।