Uncategorized

बहुत ही कम कीमत में पाए 2 रिचार्जेबल LED Bulbs, बिना पावर कमरे को करेगा रोशन !

यहां पर हम आपके लिए शानदार इमरजेंसी एलईडी बल्ब लेकर आए हैं। इनकी खासियत यह है कि ये बिजली रहने पर तो नॉर्मल बल्ब की तरह रोशनी देते हैं, पर बिजली कट जाने के बाद भी आपके घर को अंधेरा नहीं होने देते हैं। इनमें इंटीग्रेटेड बैटरी और चार्जिंग सिस्टम दिया होता है, जिससे ये जलते जलते चार्ज होते रहते हैं और बिजली कटने के बाद भी रोशनी देते हैं।

यहां पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जबरदस्त लाइट देने वाले Emergency LED Bulb का कलेक्शन लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं –

PHILIPS B22 Stellar Bright Rechargeable Inverter LED Bulb :

यहां पर 8 और 10 वाट के दो इमरजेंसी बल्ब मिल रहे हैं। इनसे क्रिस्टल व्हाइट लाइट मिलती है।

wipro Garnet 9W B22 LED Bulb :

यह 9 वाट की पावर वाले दो एलईडी बल्ब का पैक है। इनपर आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही।

DesiDiya® 12 Watt Inverter Rechargeable Emergency LED Bulb :

यह 12 वाट की पावर वाला इनवर्टर रिचार्जेबल Emergency LED Bulb है। स्विच ऑन होने पर यह चार्ज होते रहते हैं और 8 से 10 घंटे में इनकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

Havells 9W B22D LED Emergency Bulb:

यह फूल डे लाइट शेड में आने वाला दो इनवर्टर एलईडी बल्ब का पैक है। इसमें आपको सॉफ्ट ग्लो और एंटी ग्लेयर लाइट मिलती है जो आंखों पर जल्दी नुकसान भी नहीं पहुंचाती है। इसमें 6500K.का लाइट कलर टेंपरेचर है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button