बाइक की कीमत मे खरीदे Maruti Ertiga ZXI , मिलेगी 40Km की दमदार माइलेज
Maruti Ertiga ZXI: भारत की सड़को पर तेज रफतार से दौड़ने वाली मारुति अर्टिगा हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए इसे और अधिक अपडेट किया गया है ऩए नए फीचर्स के साथ अब वो मार्केट में उतरने को तैयार है। यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको अब यह काफी कीमत के साथ मिल सकती है। क्योकि इसमें मिलने वाले डाउन पेमेंट के साथ मासिक किस्त भी इतनी कम है कि आप इसे असानी के साथ खरीद सकते है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा की मांग भारत में काफी ज्यादा है क्योकि इस कार में बड़ी फैमिली के लोग भी असानी के साथ बैठकर सफर कर सकते है। इसका लुक बहुत शानदार होने के साथ इसका माइलेज और फीचर्स भी बहुत ही अच्छे हैं।
मारुती आर्टिका की कीमत के बारे में बात की जाए, तो भारत में एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस जैसे कुल 9 वेरिएंट भारत में उतरे हैं। जिनकी कीमत 835000 से लेकर 12 लाख 80000 तक जाते है।
नए वर्जन के साथ आई नई अर्टिगा में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पैट्रोल वैरीअंट का माइलेज 51 केएमपीएल और सीएनजी वैरीअंट का माइलेज 26.08 किलोमीटर/kg तक है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा में सबसे ज्यादा बिकने वाली अर्टिगा जेडएक्सआई है। जिसकी शोरूम कीमत 10 लाख 60 हजार है और इसका ऑन रोड प्राइस 1220000 है। यदि आप मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई को खरीदने चाहते है तो आपको इसके लिए 10 परसेंट यानी 122000 डाउन पेमेंट करनी होगी। हैं इसे आप फाइनेंस करा कर अपने घर ले जा सकते हैं फिर आपको फाइनेंस कंपनी 10,97,784 का लोन देगी। जिस पर आपको 9.8 परसेंट का ब्याज लगेगा और आप 5 साल के लिए 23,270 की ईएमआई देनी होगी। मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 295000 का ब्याज लगेगा।