बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिया से टकराई कार, युवती हुई घायल, अमिलिया थाना क्षेत्र का मामला

अमर द्विवेदी, सिहावल। सीधी जिले में एक बार फिर से बड़ा हादसा टल गया जहां आज रविवार की सुबह 10:30 बजे अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम टीकर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकरा गई जिसकी वजह से एक युवती के सिर में चोट लगी है जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिया से टकराने के बाद सड़क के नीचे उतरी कार

रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे कार सवार लोग: – कार क्रमांक MP19CA2458 में सवार तीन लोग जो चुरहट तहसील क्षेत्र के ग्राम डढ़िया से सिहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम बमुरी में रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे परंतु जैसे ही ग्राम टीकर के पास पहुंचे कि अमिलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर सड़क के नीचे उतर गई वही कार में सवार तीन लोगो में से सोनम सिंह उम्र 19 वर्ष युवती को सिर में चोट आई है।

आगे तरफ का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

स्थानीय व्यक्तियों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल: – वहीं घायल युवती को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले जाया गया है जहां पर उसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है वही आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Exit mobile version