बिजली की अघोषित कटौती,लो बोल्टेज व अन्य 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल जिला अभियंता को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी
बिजली की अघोषित कटौती,लो बोल्टेज व अन्य 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल जिला अभियंता को सौंपा ज्ञापन
30 मई को आम आदमी पार्टी जिला कटनी के द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के जिला अभियंता को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौपा गया आपको बता दें कि पूर्व में भी कई बार पत्राचार के माध्यम से शिकायत की गई ,हेल्फ़ लाईन नंबर 1912 पर कई बार व्यक्तिगत मोबाइल से निरंतर शिकायत करने के बाद भी कटनी विद्युत मंडल कुंभकर्णी नींद से नही जाग रहा है संपूर्ण जिले के शहरी व ग्रामीण छेत्र की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है कही लो वोल्टेज कही बंद पड़े ट्रांसफार्मर कही खुली टूटी बिजली तारों की समस्या तो कही बढ़े बिजली के बिल की समस्या तो कही टी सी कनेक्सन के नाम पर खुली लूट ऐसी दर्जनों समस्याओं से उपभोक्ता परेशान है उनकी कोई सुनवाई नहीं अधिकारी फोन ही नही उठा रहे 1912 में सिर्फ समय की बरबादी कोई निराकरण नहीं होता
ऐसे भीषण संकट में आम आदमी पार्टी ने अंतिम चेतावनी देते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा साथ ही समस्या का निदान न होने पर आम आदमी पार्टी कटनी ने चेतावनी दी है की जल्द से जल्द अगर मांगे पूरी नही होती है तो जिला आम आदमी पार्टी द्वारा जल्द ही उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिस पर होने वाली संपूर्ण छती की जिम्मेदारी MPEB कटनी ओर जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अफरोज अहमद,दीपक आजाद,आशीष तिवारी,रंजीत मौर्य पिंटू,सुदामा इडनानी,मंगल कोल , सावंता जी,सुहाने जी आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे