बी एम एस.उद्योगिक इकाई जेपी सुपर थर्मल पावर कर्मचारी संघ निगरी के बतौर अध्यक्ष रामभजन साहू को किया गया पद से पृथक

बी एम एस.उद्योगिक इकाई जेपी सुपर थर्मल पावर कर्मचारी संघ निगरी के बतौर अध्यक्ष रामभजन साहू को किया गया पद से पृथक
निगरी भारतीय मजदूर संघ इकाई जेपी सुपर थर्मल पावर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य,अध्यक्ष से परेशान हो चुके थे।अध्यक्ष के द्वारा लगातार श्रमिक,कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत जिलाध्यक्ष सिंगरौली विद्याधर जायसवाल को 280 कर्मचारी सामूहिक रूप से रामभजन साहू को हटाए जाने को लेकर पत्र दिया गया था।साथ ही जिलामंत्री, विभाग प्रमुख को भी यह पत्र दिया गया था।जेपी उद्योगिक कर्मचारी के महामंत्री भूपेंद्र साहू के द्वारा बताया गया कि इस विषय को लेकर विभाग प्रमुख को अवगत करवाया गया किन्तु विभाग प्रमुख कहते हैं कि संगठन टूटता है तो टूटने दो मुझे बी.एम.एस. से कोई मतलब नही है।वहीं बताया गया कि अध्यक्ष के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित की जाता है कि इंटक यूनियन बनाएंगे,तुम लोग सदस्यता ले लो।जब कर्मचारियों के द्वारा मना किया गया तो बोला कि कंपनी से बोनस तथा CH वालों का प्रमोशन नही होने दूंगा।इस स्थिति में जब सभी संगठनात्मक रीति नीति का उल्लंघन करते रामभजन के बारे में लिखित शिकायत मिला तो जिलाध्यक्ष सिंगरौली ने संज्ञान में लेते हुए निगरी बीएमएस की बैठक बुलाई।बैठक के पश्चात कर्मचारियों को किसी अन्य संगठनों में न जाए संगठन की हित को ध्यान में रखकर जिलाध्यक्ष अगले सूचना तक के लिए रामभजन साहू एवं राजकुमार विश्वकर्मा को तत्काल पद से पृथक कर दिया गया है।