बुरका पहनी लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करने गया प्रेमी, डाक्यूमेंट रेडी होते ही युवक कोर्ट से फरार

Rewa News : रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब जिला एवं सत्र न्यायालय मे एक मुस्लिम युवक से बुर्का पहनकर हिन्दू लड़की कोर्ट में शादी करने पहुंची। कोर्ट मैरिज के पेपर के दौरान भोपाल से लापता लड़की और उसके प्रेमी का नाम देखकर वकीलों ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। उसके कुछ देर में इसकी भनक हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए मामले को लव जिहाद से जोड़कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
कोर्ट मैरिज करने गया प्रेमी कोर्ट से फरार
पुलिस आने की खबर मिलते ही युवक कोर्ट परिसर से भाग गया और पुलिस लड़की को थाने ले आई। जो पूछताछ में बताई की, मैं भोपाल की रहने वाली हूं और भागकर शाहबाज खान से शादी करने आई हूं। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल में पहले ही दर्ज हो चुकी है। अब वहां की पुलिस लड़की को रीवा से भोपाल ले जाएगी और आगे की कार्रवाई करेगी।