ब्रेकिंग न्यूज राजस्व व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई सीधी सीमा में अवैध रेत उत्खनन कर रहे आरके कंपनी पर की छापामार कार्रवाई 

राजस्व व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई सीधी सीमा में अवैध रेत उत्खनन कर रहे आरके कंपनी पर की छापामार कार्रवाई 

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्का गुडुआधार सीधी सीमा के गोपद नदी में आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी जिसे सिंगरौली जिले के भडसेरी में रेत निकासी का जिम्मा दिया गया था। कंपनी के ओर से सीधी सीमा पर 50 एकड़ में अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही थी।

खबर पर प्रकाश 

जहां कुसमी की राजस्व व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कार्रवाई की है। जिसमें पाया कि आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी वालों के ओर से गोपद नदी की जिला सीधी के सीमा पर करीब 2 किलो मीटर लंबा 100 मीटर चौड़ा व 3 मीटर गहरा अवैध उत्खनन करना पाया गया।

साथ ही स्थल पर सात जेसीबी मशीन एवं आधा सैकड़ा हाईवा से रेत निकासी का काम चल रहा है। जहां सयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई एवं वैध दस्तावेज मांगा लेकिन कोई दस्तावेज नही दिया गया मामले पर टीम ने पंचनामा तैयार किया गया और कार्रवाई की गई।

पूरे मामले को लेकर कुसमी खंड प्रशासन के ओर से माइनिंग इंस्पेक्टर शिशिर यादव को बुलाकर सीधी सीमा से कितना रेत उत्खनन किया गया है। इस पर माप कराया जा रहा है, मामले पर कार्रवाई अभी चल रही है।

इस कार्यवाई में ये स्टाफ रहा मौजूद 

इस बड़ी कार्रवाई में एसडीएम कुसमी आरके सिन्हा, तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार, थाना प्रभारी कुसमी राम सिंह पटेल, अंजनी द्विवेदी, पटवारी रामनारायण दुबे, राजीव तिवारी सीपी सिंह ,कुसुमाकर मिश्रा सहित दल बल मौजूद होकर छापामार कार्रवाई की गई है। 

Exit mobile version