हनुमना

भाजपा कार्यालय उद्घाटन में सोनू गुप्ता ने पूरी टीम के साथ किया आगाज, विधायक ने कहा सदस्यता के बाद कुछ लोगों ने अवश्य दबाव बनाया था।

 

 

Mauganj News: आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा मऊगंज जिले के हनुमना नगर में पार्टी कार्यालय के विधायक प्रदीप पटेल द्वारा उद्घाटन अवसर पर एक बार पुनः नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने जहां अपने समस्त पार्षदों एवं समर्थक टीम के साथ पूरी दमखम के साथ भाजपा में सार्वजनिक तौर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा जताई वही मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने भी उनका पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों भाजपा की सदस्यता ली थी

और उसके बाद लोगों ने उन पर दबाव बनाने का प्रयास जरूर किया था लेकिन वह सतत हमारे संपर्क में रहे और फोन पर भी चर्चाएं होती रही आज सबके सामने अपने समर्थकों के साथ में उपस्थित है वही दबाव बनाने वाली टीम से लगातार भाजपा में आने वालों का क्रम सतत जारी है चुनाव के दौरान 2000 लोग भाजपा की सदस्यता मऊगंज विधानसभा में अकेले कांग्रेस से आ चुके हैं

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41128/

अभी 3000 और आएंगे वही सोनू गुप्ता ने कहा यह बात सही है कि मैं कांग्रेसी था लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के हाथों सदस्यता लेने के बाद अबकी बार 400पार फिर मोदी सरकार यही एक लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि विगत माह नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष और सोनू गुप्ता उपाध्यक्ष शरद जय गुप्ता पार्षद आधा दर्जन पार्षदों तथा न्यायिक युवा शक्ति के अध्यक्ष युवानेता सुमित गुप्ता जनपद सदस्य प्रशांत शुक्ला उर्फ बिट्टू एव अन्य समरथकों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,

कैलाश विजयवर्गी नरोत्तम मिश्रा आदि जैसी हस्तियों की उपस्थिति में सार्वजनिक मंच पर सदस्यताल ली थी और उसके चंद दिनों बाद ही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा था कि मैं कांग्रेसी था कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा मुझे पट्टा पहना दिया गया था यद्यपि यह बात अलग है कि उपस्थित पार्षदों ने अपनी जुबान नहीं खोली थी और समूचे मऊगंज विधानसभा में चर्चा का विषय बन गए थे

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41112/

इतना ही नहीं उसे बयान के बाद सोनू गुप्ता आज पहली बार सार्वजनिक तौर से भाजपा के मंच पर कार्यालय उद्घाटन अवसर पर जहां अपने भाषण में अबकी बार 400 पर फिर भाजपा फिर मोदी सरकार का नारा देते हुए कहा कि अब हम भाजपा में पूर्ण रूप से अपने साथी पार्षदों एवं समस्त समर्थक टीम के साथ पूर्ण मनोयोग से बिना किसी दबाव के भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करूंगा जिसके लिए मैंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के हाथों सदस्य ली थी

वही उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जय गुप्ता पार्षद राजू गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि सुरेश कुमार नापित एवं नरेंद्र कुमार मिश्रा एवं पवन पाल सिंघम आदि ने भी भारतीय जनता पार्टी में पूर्ण मनोयोग से समरस होकर कार्य करने की शपथ मीडिया के सामने भी लेते हुए कहा कि अबकी बार 400 पर और रीवा लोकसभा 5 लाख के रिकॉर्ड वोटो से जीतने जा रही है

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41105/

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर एवं कर किया इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी ने भी अपनी पूंछ में बालू भरकर के और वह अपने योगदान देते हुए कहा था कि कम से कम आने वाला समय जब राम कथा लिखी जाएगी

उसे समय मेरे योगदान की भी गाथा अवश्य लिखी जाएगी तो आज समय है भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो चुका है और विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार की लाइन चरितार्थ करने वाली भाजपा है

दूसरी ओर राम मंदिर निर्माण होने के बावजूद दर्शन न करने का लिखित करने वाली कांग्रेस व अन्य दल है इसलिए आज गिलहरी की भूमिका अदा करनी है तो मौका है

भाजपा के इस चुनाव में सहभागी बन भाजपा के लिए कार्य कररामसेतु में गिलहरी की भूमिका का श्रेय लेलें अन्यथा आने वाली पीढ़ियां पूछेंगी की हमारे दादा पर दादा राम दल में थे या रावण दल में कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला विधानसभा संयोजक वीरेंद्र बहादुर सिंह लाभार्थी संपर्क अभियान के विधानसभा संयोजक श्रीधर पयासी,

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राधा रमण तिवारी जिला उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता आदि ने जहां संबोधित किया वहीं विशिष्ट अतीत के रूप में सफल संचालन मंडल महामंत्री राजेश मिश्रा उर्फ राजू ने किया कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संतोष कॉल वरिष्ठ नेता ज्योति गुप्ता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा सुमित केसरी रितेश गुप्ता नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर राजेश गुप्तायुवा नेता लव कुश गुप्ता तारकेश्वर गुप्ता विंध्य गौरव सम्पादक राजेश शुक्ला ,

रामबाबू गुप्ता रमाशंकर मिश्रा रामबहोर पाल नीरज पांडे रितेश दुबे रामाश्रय जायसवाल सचिन केसरी अभय विशाल गुप्ता जितेंद्र गुप्ता पुष्पेंद्र गुप्ता पवन पाल सिंघम नागेंद्र मिश्रा बंबोली कॉल सुरेश सेन मनोज शुक्ला ललन पाठक विष्णु नारायण तिवारी राम दरस तिवारी महेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डू आदि अनेक कार्यकर्ता ऑन की उपस्थिति एवं भूमिका सराहनीय रही

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button