Royal Enfield 650: रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में नई और दमदार बुलेट 650 मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने इस बाइक की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है हालांकि दिखने में यह नई मोटरसाइकिल अपने 350 सीसी मॉडल जैसी ही है रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी दमदार मोटरसाइकिल लाने वाली है कंपनी ने इनमें से कुछ बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है कुछ को अपडेट किया जाएगा और कुछ बिल्कुल नई होंगी।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/40939/
रॉयल एनफील्ड ने भारत में 650 सीसी इंजन के साथ बुलेट का परीक्षण शुरू कर दिया है जो मौजूदा मॉडल के समान ही दिखता है लेकिन बड़े इंजन को फ्रेम में लाने के बाद कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं नई बुलेट 650 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसे मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
कंपनी 2022 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और अब इसका टेस्ट मॉडल भी सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है कंपनी क्लासिक 650 पर भी काम कर रही है लेकिन ये दोनों 350 मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग दिखते हैं रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली बुलेट
और क्लासिक 650 के साथ समान फ्रेम और फीचर्स दे सकता है कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों में 650 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
https://prathamnyaynews.com/career/40932/