मध्यप्रदेश

भीषण गर्मी से वनरक्षकों की दौड़ में एक अभार्थी की मौत, परीक्षा स्थगित

MP Forest : वन विभाग में वन रक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिसमें रविवार को फॉरेस्ट रेंजर की दौड़ प्रक्रिया दो दिवसीय चल रही थी। जिसे भीषण गर्मी के कारण स्थगित कर दिया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा में पैदल चलते वक्त करीब 06 युवकों की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस में लाना पड़ा था।

फॉरेस्ट गार्ड हो गया है फिजिकल टेस्ट

खंडवा वन परिक्षेत्र अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया की जिले में करीब 106 वनरक्षियों की भर्ती की जायेगी। जिसके सत्यापन के लिए 318 आवेदक उपस्थित हुए। 2022-23 में आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं का दस्तावेज़ सत्यापन और छाती, ऊंचाई और चलने की गति का परीक्षण हो गया है। आगामी निर्देशानुसार संचालन की व्यवस्था की जाएगी।

पैदल चाल के दौरान युवक की मौत

शनिवार सुबह 06 बजे जिला मुख्यालय से लगे गर्रा से वारा तक वन विभाग में वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पैदल चाल रखी गई थी, जिसमें प्रदेशभर से 145 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसी समय एक अभ्यर्थी की जान चली गयी थी। मृतक का नाम सलीम पिता रमेश मौर्या है, जो शिवपुरी जिले के पनपारा गांव का रहने वाला था।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button