मदर्स डे पर काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे नील की पहली झलक, सोशल मीडिया पर लिखा प्यारा सा नोट
नई दिल्ली, जेएनएन। आज का दिन दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। मां के लिए इस खास दिन को एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने और भी स्पेशल बना दिया है। काजल ने अपने फैंस को बेटे नील किचलू की पहली झलक दिखाई है। बीते महीने ही बेटे को जन्म देने वाली इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि मां बनना उनके लिए कितना खास रहा।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा, ‘ प्यारे नील मैं चाहती हूं कि तुम यह जानों कि तुम मेरे लिए कितने खास हो और हमेशा रहोगे। जिस क्षण मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा सा हाथ अपने हाथ में लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आंखों को देखा, मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा। तुम मेरी पहली संतान हो, मेरा पहला बेटा।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आने वाले सालों में, मैं तुम्हें हर चीज सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन तुमने मुझे पहले ही बहुत कुछ सिखाया है। तुमने मुझे सिखाया कि मां बनना क्या होता है। तुमने मुझे निस्वार्थ प्रेम करना सिखाया है। तुमने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर भी मेरे दिल का एक टुकड़ा होना संभव है। हालांकि यह डरावना है, लेकिन यह एक खूबसूरत अनुभव है।’
View this post on Instagram
इसके साथ ही काजल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे नील के साथ अपनी बहन, मां, भाभी और अन्य अग्रवाल और किचलू परिवार के सदस्यों की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि प्रेग्नेंसी के समय काजल को सोशल मीडिया पर बढ़े हुए वजन के चलते काफी ट्रोल भी किया गया। जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसी साल 19 अप्रैल को ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली एक्ट्रेस ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है।
Source: jagran