मध्यप्रदेश में प्री मानसून : जबलपुर समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी की छुट्टी नौतपा (25 मई) से पहले ही होने वाली है। अगले 24 घंटे में भोपाल समेत प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के आसार हैं। कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इंदौर में 24 मई तक हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ (पाकिस्तान से आ रही हवाएं) एक्टिव हो जाएगा। इससे भी तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेशभर में प्री मानसून की हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। इसका प्रभाव पूरे प्रदेश पर रहेगा। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर आ गया है, जो एक दिन पहले तक इसके पार चला गया था।
अगले 24 घंटे में इन शहरों में बारिश
भोपाल, रीवा, सागर, चंबल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक हो सकती है। अगले 24 घंटे में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।