मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश की ऐसी महिला जिसने संघर्ष कर पति और बेटे को रोजगार दिया, पीएम मोदी हुए प्रभावित 

 

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की रहने वाली रुबीना बी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया इस दौरान उन्होंने बताया कि 2017 में आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह से जुड़ी। समूह से जुड़ने के बाद ₹5000 का बैंक से लोन लिया फिर फेरी लगाकर कपड़े बेचने लगी। कपड़े बेचने से उसकी आई बढ़ी और समूह से फिर लोन लिया इसके बाद एक टवेरा खरीदी फिर उस टवेरा से कपड़े बेचने लगी जिसके बाद जिले कि सीआरपी के रूप में भी कार्य कर रही है।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35950/

रूबीना बी का संघर्ष

वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबीना  ने बताया कि वह 2017 में आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह से जुड़ी जिसके बाद वह 40 गांव में महिलाओं को स्व – सहायता समूह से जोड़ना शुरु किया. इससे पहले वह ₹5000 बैंक से लोन लेकर फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करती थी इसी दौरान उनका यह कार्य तरक्की करने लगा फिर उन्होंने एक टवेरा कार खरीदी। रुबीना ने कम समय में संघर्ष कर मुकाम हासिल किया। बेरोजगार बेटे को भी उन्होंने रोजगार दिलाया और आज मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आदर्श बन चुकी हैं। अब वह जिले की सीआरपी के रूप में भी कार्य कर रही हैं।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35945/

पीएम मोदी हुए प्रभावित

रुबीना बी की स्टोरी सुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खासा प्रभावित हुए। रुबीना ने उनसे बताया कि वह गांव गांव जाकर कपड़े एवं कटलरी का सामान बेचने लगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हुई उन्होंने बैंक से लोन लेकर एक चार चक्का खरीदा फिर अपने बेटे को भी रोजगार दिलाया उन्होंने बताया कि वह आज 20 से ₹25000 महीने कमा रही हैं। उनकी एक दुकान भी है वह आजीविका मिशन के तहत सीआरपी के रूप में भी कार्य कर रही हैं साथ ही उनके पति बकरी पालन तथा बेटा टवेरा एवं वैन का संचालक है। रुबीना खुद कपड़े की दुकान चला रही है। रुबीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने कार्यों से प्रभावित किया

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button