मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के इन स्टेशन यात्रीओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चलेगी मुंबई के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर अहम जानकारी सामने आ रही है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग लगातार नई एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। आपको बता दें कि गर्मी में यात्रियों की अधिक भीड़ को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 01043/01044 चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सर्किल में इटारसी स्टेशन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इस राज्य के कई जिलों के रेल यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 04, 11, 18 व 25 मई व 01 व 08 जून 2023 (गुरुवार) को 12.15 बजे प्रस्थान कर 20 बजे एटरसी पहुंचेगी। अगले दिन एटरसी से 00.30 बजे यह एटरसी से 21.15 बजे छूटेगी और 21.15 बजे सस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 01044 सस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05, 12, 19 व 26 मई व 02 व 09 जून (शुक्रवार) को सस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे ईटीसी पहुंचेगी और अगले दिन प्रस्थान करेगी. 2005 बजे, यह तीसरे दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जेनरेटर कार शामिल हैं। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चिबकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, दोनों दिशाओं में पाटलिपुत्र… हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button