मध्य प्रदेश में प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार से युवक की काट-काटकर कर दी हत्या !

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर दी गयी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक नान्तु और आरोपी दितमल के लेन-देन के लिए कुछ पैसे बकाया थे। इस कारण नान्तु गांव के अमली दितमल के छोटा थेथम  गांव में आते थे।

पुलिस के मुताबिक दितमल की पत्नी से नान्तु के अवैध संबंध थे, जिसे दितमल को पता चल गया था। फिर शुक्रवार की रात करीब 2 बजे आरोपी दितमल नान्तु भूरिया निवासी अमली (37) को पत्नी समेत मोटरसाइकिल पर छोड़ने के बहाने छोटा थेथम स्थित अपने घर ले गया। पति-पत्नी ने तलवारों से पेट, सीने और सिर पर आठ से अधिक बार वार किए तो नंटू की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version