मध्य प्रदेश में युवती ने मनचले को सिखाया सबक, मिलने के लिए बुलाई और कर दी जमकर कुटाई-देखें विडिओ

MP News : आए दिन बदमाशों द्वारा युवतियों को प्रताड़ित करने और प्रताड़ित करने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन ग्वालियर में एक लड़की ने ऐसे ही एक बदमाश को बहला-फुसलाकर ले गई और फिर चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
With a continuous spell of ranting, "Kapde Uttar," this woman of Gwalior was all over his Majnu. #Gwalior pic.twitter.com/57pjDmnz0e
— Faizan Rahi (@rahifaizan) April 27, 2023
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती व उसकी बहन को एक युवक मोबाइल पर कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा था। युवतियों ने उसे शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने कुकर्मों से बाज नहीं आया। इसके बाद लड़की ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया। युवती ने युवक को मिलने के बहाने आकाशवाणी के सामने झलकारी बाई पार्क में बुलाया। उसने लड़के की पहचान जानने को कहा। कुछ देर बाद लड़की वहां पहुंच जाती है, होशियार युवक भी वहां पहुंच जाता है और जाकर लड़की से मिलता है। लड़की ने पहले उसे नीचे बिठाया और फिर उसकी चप्पल उतार कर उसे पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट होते देख पार्क में मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। कारण जानने के बाद उन्होंने युवक पर हाथ भी साफ कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर विवि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब लड़की ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिस ने तुरंत बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।