मरा इंसान होगा जिंदा अमर हो जायेंगे लोग वैज्ञानिकों ने ढूंढी ऐसी तकनीक!

दुनिया में हर इंसान है जो कभी मरना नहीं चाहता लेकिन हर इंसान को मरना पड़ता है एक प्रकृति का नियम है जब भी हम माता के बारे में सोचते हैं तो साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: पहली कोशिश में दूसरी रैंक लाकर UPSC क्लियर जानें कौन है IAS रेनू राज!

जैसे फिल्मों में कलाकार मर कर जिंदा होता है उसकी पुनर्जन्म के बारे में दिखाया जाता है प्राप्त जानकारी अनुसार ह्यूमेनिटी प्लस के साइंटिस्ट डॉक्टर जोस कॉर्डिरो का ये दावा है कि कुछ ही सालों बाद हमारे

पास अमरता का सीक्रेट खुल चुका होगा उनके अनुसार साल 2030 में जीवित लोग साल-दर-साल अपनी उम्र बढ़ा सकेंगे और 2045 के बाद वैज्ञानिक जमात लोगों को अमर बनाना शुरू कर देगी।

ये कैसे होगा इसपर फिलहाल वैज्ञानिक ने खुलकर कुछ नहीं बताया, लेकिन इसमें रोबोटिक्स और AI की मदद ली जा सकती है उनकी मदद से उम्र बढ़ती चली जाएगी और फिर एक समय ऐसा आएगा

जब इंसान सदियों तक जी सकेगा डॉक्टर कॉर्डिरो ने इसपर तर्क देते हुए कहा कि पहले औसत उम्र कम हुआ करती थी, लेकिन अब बढ़ चुकी है जैसे साल

1881 के आसपास भारत में औसत आयु सिर्फ 25.4 साल थी वहीं 2019 में ये बढ़कर 69.7 साल हो गई इसी फॉर्मूला पर DNA की एजिंग को रिवर्स एजिंग में बदल दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े Click Hear: MP में आज से “शराब अहाते” बंद, CM शिवराज ने बताया ऐतिहासिक दिन,जाने पूरी खबर

डॉक्टर कॉर्डिरो के दावे के पीछे हार्वर्ड और बोस्टन की लैब में हुआ वो शोध है, जिसमें बूढ़े चूहों की उम्र पलटकर उन्हें युवा बना दिया गया यहां तक कि उम्र के कारण कमजोर पड़ी नजर भी ठीक हो गई हार्वर्ड 

मेडिकल स्कूल और बोस्टन यूनिवर्सिटी के इस जॉइंट शोध को वैज्ञानिक पत्रिका सेल में जगह मिली इस बारे में शोधकर्ता डेविड सिनक्लेअर ने साफ कहा कि उम्र रिवर्सिबल प्रोसेस है जिसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।

Exit mobile version