मात्र ₹5 लाख में बनाएं अपने सपनो का आलीशान महल इस तरह बनाएं नक्शा और अपनाएं यह आसान प्रक्रिया

 

 

 

Best Home Design: गांव या शहरों के बीचो-बिच मात्र 5 लाख मे बनाएं सपनो का आलीशान बंगला तगड़ी बचत के लिए अपनाने होंगे ये आकर्षक टिप्स आप भी कम पैसे में शानदार घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके कि आप कम पैसे में शानदार घर कैसे बनवा सकते हैं।

ज्यादातर लोगों के लिए अपना घर का सपना होता है कुछ लोग बना बनाया अपार्टमेंट फ्लैट खरीदना पसंद करते हैं वही काफी सारे ऐसे लोग भी हैं जो प्लॉट लेकर घर बनाना पसंद करते हैं दोनों के अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं हर किसी के लिए ड्रीम होम न सिर्फ भावनात्मक मसाला है बल्कि यह कई आजादी भी देते हैं अपना घर बनवाना कोई मामूली सी बात नहीं है।

घर बनाने में होगी तगड़ी बचत बस अपनाने होंगे ये आकर्षक टिप्स 

आपको बता दें कि अन्य खर्चो की बात करें तो पत्थर पर करीब ₹40000 टाइल्स पर करें ₹50000 पुट्टी पेंटिंग पर ₹25000 और लकड़ी दरवाजे ,बिजली, प्लंबिंग के काम पर एक पॉइंट 15 लाख रुपए खर्च होंगे इनमें भी बचत की गुंजाइश है टॉयलेट ,बाथरूम साथ में बनवाने पर ईट से लेकर सीमेट और रेत तक की बचत होते हैं।

साथ ही स्पेस भी कम यूज होते हैं मार्बल की जगह, सरेमिक टाइल्स यूज कर बचत कर सकते हैं इस तरह लेबर कॉस्ट से लेकर उन खर्चों में आई कमी को देखें तो आप इन टिप्स को अपना कर आराम से ₹200000 से ज्यादा की बचत कर सकते हैं इन्हें अपने से आपका ड्रीम घर भी ₹5 लाख से कम लागत में बनकर तैयार हो जाते हैं।

इन चीज़ो की भी होगी भारी बचत 

आपको बता दें कि एक फ्लोर घर बनवाने के करीब 5000 ईट लगते हैं सामान्य ईट खरीदने पर खर्च कारी ₹50000 होंगे जबकि फ्लाग-ऐश ईट के मामले में यह महज ₹25000 रह जाएंगे इसका मतलब हुआ कि आपने ईट मे भी ₹25000 में बीच लिए चुकी इन टिप्स को अपने पर प्लास्टर से लेकर भी कलम तक की जरूरत नहीं होंगे सीमेंट और सरिया के अलावा रेत का भी कम इस्तेमाल होते हैं अगर सामान्य तरीके से घर बनवाने पर आपके 75000 रेट पर खर्च हो रहे थे तो इन टिप्स को अपने पर यह खर्च करीब ₹50000 रह जाएंगे यानी रेट के मामलों में भी ₹25000 की बचत हो रहे हैं।

स्ट्रक्चर बदलने से होगा लाखों का फर्क 

अब टिप्स पर गौर करते हैं पहले उपाय है स्ट्रक्चर में बदलाव लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर में कॉलम और बीम की जरूरत नहीं पड़ते हैं इस कारण सरिया की जरूरत सिर्फ छात्र और छज्जा बनाने में होते हैं इसके अलावा सीमेंट और रेत का भी कम इस्तेमाल होते हैं इसी तरह सामान्य ईट की तुलना में फ्लाग-ऐश ईट का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्रति यूनिट 4 से 5 रुपए की बचत करते हैं।

इसका मतलब हुआ कि ईट का खर्च लगभग आधा रह जाते हैं फ्लाग-ऐश ईट का एक और फायदा यह है कि उनके ऊपर प्लास्टर करने की जरूरत ही नहीं होते हैं इनके ऊपर सीधे पुट्टी चढ़कर पेंट किया जा सकते हैं इस तरह से प्लास्टर का और मजदूर का दोनों खर्च बचते हैं खर्च कम करने का एक नया उपाय वर्गाकार निर्माण करने हैं।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/38043/

Exit mobile version