माध्यमिक शाला देवगवां में विकासखंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन, 190 बच्चों को किया गया चिन्हित

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत आज 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को माध्यमिक शाला देवगवां में विकासखंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन किया गया जहां 190 बच्चों को चिन्हित किया गया। जानकारी देते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अमरनाथ चतुर्वेदी ने बताया है की राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार एलएमको की टीम के द्वारा यह शिविर पूरे जिले में आयोजित की जा रही है जहां आज चौथे दिवस में सिहावल जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत माध्यमिक शाला देवगवां में आयोजित हुई है जहां जिले से आई हुई डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जो दिव्यांग उपकरण के पात्र हैं चिन्हित कर लिए गए हैं उन्हे 2 से 3 माह बाद उपकरण वितरित कर दिया जाएगा। वही इस शिविर में भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा, जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सिहावल अमरनाथ चतुर्वेदी
भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा
Exit mobile version