मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के तैयारियों का सीधी कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.04.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम तथा कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 15.04.2023 को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में लाड़ली बहना महासम्मेलन में सहभागिता करेंगे। साथ ही गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम आर के सिन्हा, ईई आरईएस हिमांशु तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत कुसमी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version