मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 21 साल की अविवाहित भी ले सकेंगे लाभ, जल्दी चेक करें पात्रता
Mukhya Mantri Ladli Bahna Yojana 2023 : सरकार द्वारा 5 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि 21 साल से ऊपर की अविवाहित लड़कियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं इस योजना के लिए पात्र महिलाओं के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्पा ने बताया कि 31 मार्च शाम 5 बजे तक जिले में लाड़ली बहना योजना के 54,894 आवेदन ऑनलाइन जमा किये जा चुके हैं।
CM करेंगे विडिओ कांफ्रेसिंग से लाड़ली बहना योजना की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली परधा योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस रात 9 बजे शुरू होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मंत्री, राज्यमंत्री, सांसद, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।
जानिए रीवा के इन क्षेत्रों में कितना हुआ आवेदन ?
रीवा कलेक्टर ने बताया कि 31 मार्च की शाम 5 बजे तक जिला पंचायत में 3781, हनुमना में 3232, जवा में 8166, मऊगंज में 4114, नईगरी में 5355, रायपुर कर्चुलियान में 4035, जिला में 4897 लोगों का पंजीयन कराया जा चुका है। पंचायत, जिला पंचायत में 4897 लोग। पंचायत सिरमौर व जिला पंचायत तेनथर में 4364 आवेदन भरे गए। पात्र महिला आवेदन पत्रों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम रेवाड़ के विभिन्न वार्डों में लगे शिविरों में 5678 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म दर्ज करने के लिए सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बैकुंठपुर नगर पालिका में 408, चाकघाट में 622, दवौरा में 1025, गोविंदगढ़ में 222, गुरदा में 230 तथा हनुमना नगर पालिका में 473 आवेदन भरे गए हैं। नगर परिषद मनगवां में 369, मऊगंज में 472, नईगरी में 357, सेमरिया में 420, सिरमौर में 493 व नगर परिषद तेनथर में 1052 आवेदन भरे गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, सामान्य सेवा केन्द्रों एवं कियोस्क केन्द्रों पर भी लगातार महिलाओं का ई-केवाईसी अपडेट किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्राम सभा को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहना योजना को संबोधित करेंगे। पता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।
संयुक्त निदेशक ने लाड़ली बहना के शिविर का किया दौरा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन पंजीयन के लिए 25 मार्च से जिले भर में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 1000 से अधिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक उषा सिंह सोलंकी ने रीवा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने में होने वाली परेशानी को दूर करने के निर्देश दिए।
इस क्षेत्र में इतने हुए आवेदन
इस संदर्भ में संयुक्त निदेशक ने कहा कि रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर एवं ग्राम पंचायत कोठी में लगाये गये शिविरों का भ्रमण किया गया है। दोपहर 3 बजे तक लक्ष्मणपुर में 42 और कोठी में 60 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ग्राम पंचायत खैर में लगाए गए कैंप में किसी कर्मचारी की पदस्थापना नहीं की गई है। शिविर में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई। इन शिविरों में हितग्राहियों के लिए छाया, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।