“मोदी जी सांप नहीं देश की सांस हैं, विश्वास हैं” कांग्रेस विषकुम्भ – CM Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी के समर्थन में लगातार प्रचार कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनी तो उन्हें भी डबल इंजन की सरकार का लाभ मिलेगा। यहां मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस विश्वकुंभ है और मोदीजी नीलकंठ हैं।
मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान पर CM ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सांप से करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मोदीजी सांप नहीं, देश की सांस हैं, जनता की उम्मीद हैं. वे जनता के विश्वास हैं।” उन्होंने कहा, ”जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन देती है और ऊर्जा से भर देती है, वैसे ही मोदी ने भी देश को नया जीवन दिया है।
चारों ओर शोर है
कर्नाटक में बीजेपी का जोर है
चप्पा चप्पा भाजपा pic.twitter.com/QjXEgPBpSA— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2023
CM ने कांग्रेस को बताया विषकुम्भ
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी गौरवशाली भारत, गौरवशाली भारत, समृद्ध भारत, सशक्त भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विश्वकुंभ बन गई है, शिवराज ने सोनिया गांधी के भाषण को याद करते हुए कहा। राहुल गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस मोदी जी के बारे में जहर फैला रही है, कहीं मोदी को मौत का सौदागर कहते हैं। कोई मोदी को चोर कहता है, कोई मोदी जी को सांप कहता है, कोई कहता है अश्लील बातें।
मोदी जी देश की साँस हैं, जनता की आस हैं, लोगों का विश्वास हैं… pic.twitter.com/6zk2V7b587
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 29, 2023
देवाधिदेव महादेव से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की यही दुविधा है, मोदीजी की वजह से सत्ता गंवाने वाले की पीड़ा और पीड़ा गुस्से में बदल गई है। इसलिए कांग्रेस के विश्वकुंभ से जहरीला भाषण आ रहा है, शिवराज मोदी की तुलना देवाधिदेव महादेव से कर रहे हैं। मोदी जी जहर पीने वाले हैं, देश की जनता के लिए और देश के विकास के लिए जहर पी रहे हैं।