मोहनिया टनल का उद्घाटन 10 को संभावित,केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं मुख्यमंत्री का निर्धारित हो रहा कार्यक्रम, तैयारी में जुटे जिले के प्रशासनिक अधिकारी
सीधी। प्रदेश की सबसे लम्बी मोहनिया टनल के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तमाम प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम 10 दिसम्बर को तय हो रहा है। चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, कलेक्टर साकेत मालवीय, एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने मोहनिया सुरंग में पहुंच कर जायजा लिया। मोहनिया सुरंग के उद्घाटन के मुख्य कार्यक्रम रीवा के पार गुढ़ सौर ऊर्जा पावर प्लांट के पास पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला की देख-रेख में आयोजित किया जाएगा।
यही नहीं केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीधी जिले की हवाई पट्टी को दुरूस्त किया जा रहा है। दोनों अतिथि हवाई जहाज से यहां पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से मोहनिया टनल के लिए रवाना हो सकते हैं। इस कारण सीधी जिला प्रशासन भी व्यवस्था को दुरुस्त करनें में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि मोहनिया टनल का निर्माण सीधी-रीवा जिले की सीमा पर किया गया है। टनल का निर्माण कार्य 18 दिसम्बर 2018 में शुरू किया गया था। इसके मार्च 2023 तक पूर्ण होने की समयसीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन यह 6 महीने पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई। मध्यप्रदेश में ये पहली और सबसे बड़ी टनल है। टनल का परीक्षण बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही के साथ किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण 1004 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। ये टनल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में मोहनिया घाटी में बनाई गई है। मोहनिया टनल का निर्माण होने के बाद सीधी और रीवा के बीच 7 किमी की दूरी कम हो गई है। मोहनिया टनल के बन जाने के बाद से पहाड़ के ऊपर से जाने के लिए सड़क का जो रास्ता था वह लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है। मोहनिया पहाड़ में रहने वाले वन्य जीव अब यहां आराम से विचरण कर सकते हैं। मोहनिया टनल के बन जाने के बाद वाहनों को कठिन मोड़ों एवं चढ़ाई से पूरी तरह से मुक्ति मिल चुकी है। अब लोडेड वाहन भी काफी आसानी के साथ कम समय में सीधी से रीवा की दूरी पूरी कर रहे हैं। टनल का रास्ता शुरू हो जाने के बाद से ही वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ चुकी है।
बताते चलें कि सीधी-रीवा के सीमा पर स्थित मोहनिया पहाड़ में एक हजार चार करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। टनल का निर्माण कार्य होने के दौरान इसे बहुउपयोगी बनाने का कार्य भी किया गया है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि भविष्य में वाहनों की संख्या काफी ज्यादा होने के बाद भी किसी तरह की दिक्कतेंं न हो। यहां थ्री-थ्री लेन की दो टनल हैं। एक टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है मसलन एक टनल में एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। दोनों टनल के बीच तीन स्थानों पर इंटरपासिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस भी लौट सकते हैं। दोनों टनल की लम्बाई 2.29 मीटर है। टनल के बाद सीधी की ओर से 12.5 मीटर और रीवा की तरफ 500 मीटर की एप्रोच रोड है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 रीवा-सीधी की दूरी पूर्व में 82 किमी थी। अब टनल के प्रारंभ हो जाने के बाद यह दूरी 75 किमी ही रह गई है। इस वजह से वाहन काफी कम समय में सीधी से रीवा पहुंच रहे हैं। टनल के अंदर से यात्रा करना भी काफी रोमांचक है इस वजह से लोग टनल के रास्ते ही रीवा जाने के लिए इन दिनों काफी उत्सुक हैं। चार पहिया वाहनों से जाने वाले लोग टनल के अंदर पहुंचते ही वीडियो बनाने के साथ ही फेसबुक पर भी यहां की यात्रा को लाइव कर रहे हैं।