मध्यप्रदेशरीवा

राजाभोज एयरपोर्ट ने दिसंबर में पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड, जल्द ही रीवा में शुरू हो जायेगी सुविधा

 

 

MP Ki News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट अब सवा लाख मासिक यात्री वाले क्लब में शामिल हो चुका है दिसंबर में करीब 1,39,835 तक यात्रियों की संख्या बड़ी यह 8 महीने में सबसे ज्यादा है। बात करें रीवा में बना रहे एयरपोर्ट की तो फरवरी 2024 तक यह सुविधा देनी शुरू कर देगा।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36646/

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिसंबर महीने में सवा लाख यात्रियों ने राजा भोज एयरपोर्ट से सफर तय किया जिसमें अलग-अलग शहरों की उड़ानों से 68 हजार 865 यात्री भोपाल पहुंचे जबकि 70,970 यात्री भोपाल से रवाना हुए इसी बीच 1208 उड़ानों के फेर लगे

2019 का टूटा रिकॉर्ड

2023 से पहले 2019 के अक्टूबर में राजा भोज एयरपोर्ट में करीब सवा लाख मासिक वाले क्लब में शामिल हुआ था उसे दौरान यात्रियों की संख्या करीब 1 लाख 29 हजार थी और 2030 के दिसंबर महीने ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है 2023 के दिसंबर महीने में 1,39, 835 यात्रियों ने राजा भोज एयरपोर्ट में सक्रिय हुए

ये रहे 8 महीने के आंकड़े

राजा भोज एयरपोर्ट में बीते 8 महीना में यात्रियों के आंकड़े की बात करें तो मैं महीने में यात्रियों की संख्या 1,14,322 रही जबकि जून में 1, 17,73, जुलाई में 109211, अगस्त में 1,12,814, सितंबर में 1, 08,846, अक्टूबर में 1, 17,494, नवंबर में 1,23,730, और दिसंबर में 1,39,835 यात्रियों की संख्या दर्ज हुई

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button