राज्य में फ्री मिलेंगी दो गाय या भैंस! पशुपालन का 90 प्रतिशत खर्च भी वहन करेगी सरकार

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पशुपालन आय का सबसे मजबूत स्रोत माना जाता है. किसानों के साथ-साथ सरकारें भी ये बात जानती हैं. इसी वजह से पशुपालन के सहारे किसानों की आय में इजाफा करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार जनजातीय समाज के बेरोजगार लोगों को पशुपालन से जोड़ने का काम रही है. 

पशुपालन के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट

फ्री में दिए जाएंगे दो गाय-भैंस

मध्य प्रदेश में जनजातीय समाज के लोगों की संख्या ठीक-ठाक है. अब इस समाज की बेहतरी के लिए सरकार जनजातीय युवाओं को इस व्यवसाय से जोड़ रही है. राज्य के बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोगों को पशुपालन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

इस समाज के परिवारों को दो पशु भैंस या गाय मुफ्त दी जाएंगी. इसके अलावा इन पशुओं के चारे से लेकर उनपर होने वाले सभी खर्च की 90 प्रतिशत राशि भी सरकार ही देगी. सरकार के इस फैसले की जानकारी मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी गई है.

Exit mobile version