बड़ी ख़बर

रामभक्तों के लिए इंडियन रेलवे ने दी बड़ी सौगात अयोध्या के लिए चलेंगी 1000 ट्रेन जानें शेड्यूल

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या का श्री राम मंदिर लगभग तैयार हो चुका है 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे 500 साल के इंतजार के बाद रामलाल अपने दिव्या दरबार में विराजमान होने को तैयार हैं इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे (Indian Railways) भारतीय रेलवे भी इसके लिए खास तैयारी कर रहा है नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन के पहले 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 1000 से ज्यादा ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

कब से ट्रेन होंगी शुरू

भगवान श्री राम के भाव अयोध्या मंदिर का दर्शन करने के लिए भारतीय रेलवे ने राम भक्तों को एक बड़ी सौगात दे दी है इंडियन रेलवे ने फैसला किया है की 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधा के लिए 1000 ट्रेन चलाई जाएगी इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी 2024 से शुरू होने वाला है अगर आप भी अयोध्या का श्री राम मंदिर घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

23 जनवरी, 2024 से मंदिर आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगा इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा।

23 जनवरी से दर्शन शुरू

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उसके बाद श्री अयोध्या राम मंदिर को 23 जनवरी से आम जन लोगों को दर्शन मिल सकेगा इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा कोई प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे ट्रेन की संख्या भी बढ़ा सकता।

IRCTC की ओर से 24 घंटे भोजन सर्विस

श्री राम मंदिर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 24 घंटे भजन सर्विस देने की तैयारी पर काम कर रहा है इसके लिए IRCTC कई सप्लायर से बात कर रहा है जल्द ही इस पर नया अपडेट आएगा।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34983/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button