रिश्तेदारों ने युवक के साथ की अमानवीयता, पुलिस ने किया मामला दर्ज
MP News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। गुना के एक युवक को अमानवीय सजा दी गई है। बंजारा समुदाय के एक युवक का मुंह काला कर माला पहनाई गई। उसका मुंडन किया गया, महिलाओं के कपड़े पहनाए गए और पूरे गांव में घुमाया गया। इससे संतुष्ट नहीं होने पर आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा और पेशाब भी पिलाया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी तीन थानों की टीम
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब पीड़ित युवक आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। उन्होंने इसकी शिकायत जिले के एसपी से की, तो मामले को गंभीर देख एसपी ने संबंधित थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन थाने की टीम का गठन किया। ऐसा करने वाले आरोपी उसके रिश्तेदार हैं। ये पूरा मामला राजस्थान के बांद्रा जिले में हुआ है।
रिश्तेदारों ने युवक के साथ दरिंदगी की चरम सीमा पार
गुना के मावन टंकी का पीड़ित महेन्द्र सिंह खेतों में घूरा (देसी खाद) फेंकने का काम करता है। जो पुलिस में शिकायती किया की बीते बुधवार को वह सेन बोर्ड चौराहे के पास पेट्रोल पंप पर था। वहां से नामजद 10-12 आरोपी उसे जबरन अपने साथ उठाकर पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू पर घुमाते रहे। उसके बाद रास्ते में उसे बंधक बनाकर पीटा गया। गंजा कर उसके मुंह पर कालिख पोती गई। महिलाओं का घाघरा पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। वहीं पीड़ित का आरोप यह भी है कि आरोपियों ने उसे पेशाब भी पिलाया और इस घटना का वीडियो भी बनाए।