रीवा:हनुमना थाना अंतर्गत जंगल में भालू के हमले से एक महिला की मौत

रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत जंगल में भालू के हमले से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बीते दिन महिला जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने गई थी, तभी पीछे से भालू ने हमला करते हुए नोच खाया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। इसके बाद भालू के चंगुल से महिला को आजाद कराया गया। हालांकि इस बीच महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। ऐसे में वन विभाग और पुलिस को सूचना देकर हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। यहां सोमवार को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दी है। ऐसे में पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फूलमति सिंह पत्नी जगतराम सिंह (45) निवासी हनुमना रविवार को जंगल में पत्तियां तोड़ने गई थी। जहां झाड़ियों के पीछे छिपे भालू ने अचानक से हमला कर दिया था। शोर सुनकर ग्रामीण जंगल पहुंचे। जहां भालू को भीड़ ने डराकर महिला को जंगल से बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर हालत में एसजीएमएच में भर्ती कराया था। सर्जरी वार्ड के आईसीयू में भर्ती रही महिला की काफी प्रयास के बाद सांसे थम गई।

ग्रामीणों में भालू की दहशत: बता दें कि दो दिन पहले महिला के उपर भालू ने हमला किया था। फिर बीते दिन अस्पताल में महिला ने दम तोड़ ​दी। मौत की खबर से ग्रामीण दहशत में आ गए है। वन विभाग से मांग की है कि आगे भी भालू हमला कर सकता है। ऐसे में समय रहते उचित प्रबंध किए जाएं। इधर वन अमले ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।

Exit mobile version