रीवा कलेक्टर की कार्यवाही विद्यालय के प्राचार्य को किया सस्पेंड, और एक प्राचार्य का रोका वेतन 

0

 

 

 

रीवा कलेक्टर के द्वारा BEO, BRC एवं सीएसी कि बैठक में सख्त लहजे में निर्देश दिए कि जिले के बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम प्रदेश के अनुपातिक तौर पर उत्कृष्ट श्रेणी में हो सके इसके लिए पूरा प्रयास करें, विद्यालयों में नियमित अतरिक्त कक्षाएं लगे और रेमेडियल कक्षाओं के द्वारा भी बच्चों का शैक्षणिक स्तर में सुधार लाए

रीवा 20 दिसम्बर 2023. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, बीईओ, बीआरसी एवं सीएसी की बैठक में सख्त लहजे में निर्देश दिये कि जिले का बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रदेश में अनुपातिक तौर पर उत्कृष्ट श्रेणी में हो इसके लिये पूरी तन्मयता व गंभीरता से प्रयास किये जांय। विद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगें, जरूरत होने पर शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं लें तथा रेमेडियल कक्षाओं के द्वारा भी बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारे। उन्होंने आगाह किया कि अपेक्षित परिणाम नहीं आने पर संबंधित प्राचार्य के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित बुड़वा एवं कन्या विद्यालय गंगेव के प्राचार्य को निलंबित करने तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय गंगेव, चौखण्ड़ी, पुरौना विद्यालयों के प्राचार्यों के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

7 साल पहले श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी ने कांग्रेस को दी थी बड़ी सिख, कहा था छाती पीटे कुछू न होई, वायरल वीडियो

रीवा Airport का कार्य 70% पूरा, इस दिन से उड़ेगी जहाज, जानिए पहली फ्लाइट कब और कहा के लिए होगी रवाना

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.