
IAS बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन कुछ चुनिंदा छात्र ही UPSC एग्जाम को क्लियर कर IAS अधिकारी बन पाते हैं हम आज एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी की बात कर रहे हैं जिनका नाम हर्षिका सिंह है जो 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह इंदौर में नगर निगम कमिश्नर का पद संभाल रही है लेकिन इससे पूर्व मंडल जिले की कलेक्टर थी आपको बता दें इस हर्षिका सिंह रीवा जिले की बहु है जो इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही है आई इन से जुड़ी सारी बातें आपको बताते हैं इसीलिए अंत तक खबर को पढ़ें।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35114/
IAS हर्षिका सिंह स्टडी
आईएएस अधिकारी हर्षिका सिंह बिल क्वालिफाइड हैं वह मूल रूप से रांची के रहने वाली है हर्षिका सिंह ने पढ़ाई लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से की है वह टीकमगढ़ में जिला पंचायत सीईओ भी रही हैं और मंडला जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है वर्तमान में वह इंदौर जिले में बताओ नगर निगम कमिश्नर के रूप में कार्य कर रही हैं।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35117/
रीवा के हैं पति जो है IAS अधिकारी
हर्षित सिंह इंदौर नगर निगम की कमिश्नर जिम्मेदारी को निभा रही है आपको बता दें उनके पति रोहित सिंह जो आईपीएस अधिकारी है वह मूलत रीवा के रहने वाले हैं यूं कह रहे हैं कि हर्षिका सिंह का ससुराल रीवा है यानी वह रीवा जिले की बहू है उनके ससुर यानी रोहित सिंह के पिता लाल बहादुर सिंह जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं पूर्व मंडल कलेक्टर एवं रीवा की बहू हर्षिका सिंह इंदौर शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी हुई है हर्षित सिंह ने मंडल में बताओ और कलेक्टर रहते हुए साक्षरता के लिए उन्होंने अच्छा काम किया था उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित भी किया था।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/35145/
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35065/
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35046/