रीवा की बहू IAS हर्षिका कभी थीं कलेक्टर और आज हैं नगर निगम कमिश्नर PM मोदी से मिल चुका है सम्मान

आईएएस अधिकारी हर्षिका सिंह 2012-22 की आईएएस अधिकारी हैं वह मंडला जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है प्रदेश के कई जिलों में वह पदस्थ रह चुकी हैं बावड़ी हैदर से के बाद हर्षिका सिंह को इंदौर लाया गया जहां उन्हें इंदौर नगर निगम कमिश्नर के रूप में पदस्थ किया गया है वह वहीं पर अभी कार्यरत है आपको बता दें इस हर्षिका सिंह रीवा की पुत्रवधू है।
IAS अधिकारी हर्षिका सिंह बिल क्वालिफाइड हैं वह मूल रूप से रांची की रहने वाली है उनकी शादी रीवा में हुई है हर्षिका सिंह की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से की है वह टीकमगढ़ में जिला पंचायत सीईओ भी रह चुकी है काम की वजह से इस हंसिका सिंह हमेशा अपने चर्चा में रहती हैं।
रीवा की बहू हर्षिका सिंह तत्कालीन कलेक्टर मंडला में जब थी तो जिले की साक्षरता दर 58 फ़ीसदी था हर्षिका सिंह के कलेक्टर रहते हुए मंडल पूर्ण साक्षरता दर हासिल करने वाला जिला बना था वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका सम्मान भी मिला था इस दौरान स्कूलों और गांव में जाकर हर्षिता ने खुद मेहनत की थी।
इस हर्षिका सिंह इंदौर में नगर निगम कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं हर्षिका सिंह के पति रोहित सिंह भी इस अधिकारी हैं वह भी कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं हर्षिका सिंह का ससुराल रीवा में है उनके ससुर लाल बहादुर सिंह जनपद अध्यक्ष भी रह चुके हैं इंदौर नगर निगम कमिश्नर बनाए जाने के बाद इंदौर देश की सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाता है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36614/