रीवा की यह खास ‘गुड़ जलेबी’ ने लोगों को बना दिया दीवाना खाने वालों की लगती है लाइन स्वाद बेहद लाजवाब!

मीठा खाना हर किसी को काफी पसंद होता है ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसे मीठा खाना पसंद नहीं होगा मेरी रीवा जिले में आपको देश के कोने-कोने की मशहूर मिठाइयां खाने को मिल जाएगी वही रीवा में एक बेहद खास गुड़ जलेबी इन दिनों काफी चर्चा में है इसका स्वाद काफी अनोखा एवं लाजवाब होता है रीवा जिले के विश्वविद्यालय के नजदीक स्थित कुटे ही से लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम तक ऐसे कई स्टॉल लगते हैं जहां आपको बेहद खास मिठाइयां मिलेगी।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/39471/
रीवा जिले में गुड जलेबी बनाने का काम कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है यह जलेबी इन दोनों देश के अलग-अलग शहरों में काफी प्रसिद्ध है और रीवा की प्रसिद्ध मिठाई भी बन चुकी है भले ही सर्दी के दिनों मे लोग इसे खाना पसंद करते हैं साथ ही साल के 12 महीने या जलेबी बनाई जाती है और लोग इसे खाते है।
कई वर्षों से बन रही यह गुड़ जलेबी
रीवा जिले में आपको तो देश के कोने-कोने की प्रसिद्ध मिठाइयां भी आपको खाने को आसानी से मिल जाएगी लेकिन रीवा जिले में सबसे प्रसिद्ध हुआ पुराने मिठाई गुड़ जलेबी है जो यहां पर कई वर्षों से बनाई जाती है यहां के स्थानीय लोग गुड़ जलेबी बनाने का काम लगातार अपने पीढ़ी दर पीढ़ी से करते आ रहे हैं इस मिठाई की मांग रीवा जिले में हर माह में रहती है लोग से हमेशा खाना पसंद करते हैं।
सेहत के लिए है अच्छी
रीवा जिले की बेहद खास गुड़ जलेबी खाने में तो लाजवाब है ही लेकिन यह कई बीमारियों में आरामदायक भी साबित होती है जैसे की सर्दी खांसी जुकाम जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को इस जलेबी के खाने से आपकी बीमारी भी समाप्त हो सकती है यह एंटीबायोटिक रूप में काम करती है यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है यही कारण है इनकी दुकान के बाहर काफी भीड़ लगती है और लोगों से हर माह में खाना पसंद करते हैं।
https://prathamnyaynews.com/business/39456/