रीवा को मिली एक और सौगात रीवा में यहां कचरे से बनेगी बिजली उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कर दी घोषणां

शहरों को साफ-सुथरा रखने और कचरे से बिजली बनाने के अभिनव प्रयास आकार ले रहे हैं रीवा में दो नगर निगमों और 31 नगर पंचायतों ने पहाड़िया में कचरे से 6 मेगावाट का बिजली संयंत्र पूरा कर लिया है इसकी भट्ठी चालू हो गई है और कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके जरिए बिजली उत्पादन और ग्रिड कनेक्शन की प्रक्रिया 12 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी पहाड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन 14 फरवरी को होगा सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट संचालन की तैयारियों की समीक्षा की।
https://prathamnyaynews.com/business/38673/
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए पर्याप्त कचरे की आवश्यकता होगी नगर निगम के सभी वार्डों एवं नगर पंचायतों से कूड़ा-कचरा का नियमित संग्रहण एवं प्लांट तक परिवहन सुनिश्चित करें। प्लांट के प्रबंधन में नगर निगम जिला प्रशासन और उसकी प्रबंधन एजेंसियों को समन्वय बनाकर काम करना होगा।
किसी भी समस्या को मिलकर सुलझाएं. यह प्लांट विंध्य के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है इसकी सफलता सभी के सम्मिलित प्रयास पर निर्भर करती है संस्था को कचरा परिवहन एवं अन्य मदों का भुगतान समय पर करें एजेंसी के अनुबंध के अनुसार, शहर की एजेंसियों को कचरा संग्रहण के लिए एक निश्चित संख्या में वाहन तैनात करने होंगे सभी शहरी निकायों में ट्रांसफर स्टेशन प्रारंभ करें और वहां तत्काल कॉम्पेक्टर स्थापित करें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम आयुक्त नगर निकायों से एजेंसी को प्राप्त भुगतान की नियमित समीक्षा करें. कार्य के सत्यापन के बाद समय पर भुगतान किया जाए। बैठक में कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा नगर निगम एवं सतना नगर निगम से एजेंसी को 5.5 करोड़ रूपये दिये गये हैं शहर की अन्य एजेंसियों से भी 64 हजार का भुगतान किया जा रहा है बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सङ्क्षहत्रा जैन ने कहा कि एजेंसी को पूरी राशि तभी मिलेगी, जब वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से लेकर पावर ग्रिड तक का प्लांट शुरू हो जायेगा।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38665/