रीवा

रीवा बैकुंठपुर छात्र हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार:एक साल पहले पिता की मौत, बड़ा भाई करता था ड्राइवरी, मां का खर्च उठाने सुबह-शाम बनाता था पंचर, दोपहर में जाता था स्कूल

रीवा बैकुंठपुर छात्र हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार:एक साल पहले पिता की मौत, बड़ा भाई करता था ड्राइवरी, मां का खर्च उठाने सुबह-शाम बनाता था पंचर, दोपहर में जाता था स्कूल

 

रीवा जिले के बैकुंठपुर कस्बे में 10वीं कक्षा के छात्र की चाकुओं से गोंदकर हत्या के मामले में एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हो गए है। वहीं दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमे लगाई गई है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को रडार में लिया है। साइबर सेल से पल पल की लोकेशन ली जा रही है। ऐसे में जल्द से जल्द हत्या के संदेहियों को पकड़ लिया जाएगा

सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने कहा कि मंगलवार की देर रात मुख्य आरोपी अंबुज सोनी पुत्र नरेंद्र सोनी 28 वर्ष निवासी बैकुंठपुर, करण सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी 18 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर औए एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना से जुड़े दो सोनी परिवार के सदस्य फरार है। आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश जारी है।

मां की आंखों का तारा था मृतक

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि बड़ा भाई बाहर रहकर ड्राइवरी करता है। मां की देख रेख करने के लिए मृतक छात्र गांव में ही रहता था। साथ ही घर का खर्च उठाने के लिए सुबह शाम पंचर बनाता था। वह बाइकों की रिपेरिंग व मैकेनिक गीरी भी कर लेता था। वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई न बंद हो इसलिए दोपहर में स्कूल जाता था।

ये है मामला

बता दें कि सोमवार की शाम 5 बजे कक्षा 10वीं के छात्र गोविंद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राजकरण 17 वर्ष निवासी तेंदुन टिकुरा टोला की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के बगल में स्थित खेल मैदान में बैठा था। इसके बाद मोबाइल में स्टेटस लगाने लगा। तभी दो बाइकों में पांच दोस्त पहुंचने। जिन्होंने स्टेटस को देखकर हंसने लगे। जिससे गोविंद से कहासुनी होने लगी। ऐसे में आरोपी दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। रीवा संजय गांधी अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीएम, फिर अंतिम संस्कार

बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संजय गांधी अस्पताल में पीएम कराया गया था। वहीं गांव में शांतिपूर्ण अंतिम संस्कार के लिए अन्य थानों का बल बुलाया गया था। हालांकि पहले परिजन प्रयागराज में अंतिम संस्कार करने जाने वाले थे। लेकिन बाद में तेंदुन की जगह पैतृक गृह ग्राम नेबूहा में अंतिम संस्कार किए है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button