रीवा

रीवा बोरवेल से बच्चे का रेस्क्यू के बीच की तस्वीरें आई सामने, जानें रात से लेकर अब तक का अपडेट

Rewa News: जिले के त्योंथर तहसील के मनका गांव में 6 वर्षीय बालक मयंक पिता विजय कुमार आदिवासी खेलते खेलते अचानक एक बोरवेल में गिर गया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीएम क्यों उतार संजय जैन रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। कुछ देर बाद कलेक्ट और एसपी भी मौके पर है।

70 फिट गहरे गड्ढे में है मासूम

12.04.2024, मानक गांव में 6 वर्षी बालक बैंक पिता विजय कुमार आदिवासी खेलते हुए अचानक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक 70 फीट की गहराई में है, प्रशासन के द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चे के उपचार के लिए मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात है। अंधेरा होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है

रीवा त्योंथर बोरवेल में 6 साल का मासूम, 13.04.2024 का अपडेट

रीवा बोरवेल से बच्चे का रेस्क्यू के बीच की तस्वीरें आई सामने, जानें रात से लेकर अब तक का अपडेट
शाम 6 से रात 9 बजे – युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य जारी, मौसम खलल
रीवा बोरवेल से बच्चे का रेस्क्यू के बीच की तस्वीरें आई सामने, जानें रात से लेकर अब तक का अपडेट
रात 10 से 12:40, पूरा गांव हादसे से सहम गया है चारों तरफ सब कुछ सही हो जाने की दुआ कर रहे, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एसपी विवेक सिंह मौजूद
रीवा बोरवेल से बच्चे का रेस्क्यू के बीच की तस्वीरें आई सामने, जानें रात से लेकर अब तक का अपडेट
रात 1:30 से लगातार जेसीबी से खुदाई कार्य जारी

 

8 जेसीबी और पुकलैन आंधी रात कर रहे खुदाई

2:00 तक अपडेट, – रात लगातार खुदाई का कार्य जारी है 8 जेसीबी पोकलेन मशीनों के माध्यम से खुदाई हो रही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम मंगाई गई। घटनास्थल पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह विधायक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद है। तथा ग्रामीणों का हम आधी रात बीच जाने के बाद भी उमड़ा हुआ।

रीवा बोरवेल से बच्चे का रेस्क्यू के बीच की तस्वीरें आई सामने, जानें रात से लेकर अब तक का अपडेट
बोरवेल में गिरने वाला 6 साल का मयंक , प्रशासन अभी तक सफलता से बहुत दूर

 

सुबह 5:00 तक का अपडेट

 

सुबह 5:00 बजे भी राहत बचाव कार्य जारी है जीवन की जंग लड़ रहे 6 वर्ष मासूम को अब तक नहीं निकाला जा सका है लगातार राहत बचाव कार्य जारी है,

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button