रीवा में टायर गोदाम में लगी आग चंद पलों में गोदाम जलकर खाख

रीवा में टायर गोदाम में बारात की आतिशबाजी से लगी आग कुछ ही पलों में जलकर खाख 

रीवा में टायर गोदाम में आधी रात बड़ी आग लग गई। घटना सिविल लाइन इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर गोदाम में हुई। बारात निकलते समय आतिशबाजी से आग लगी। कुछ ही देर में पूरा गोदाम धधक उठा। लपटें बेकाबू हो गईं और काले धुएं से इलाका घिर गया। 8 से 10 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। रात 11.30 बजे आग पर पूरी तरह आज सुबह 4 बजे काबू पाया जा सका।

 

 

 

 

 

Exit mobile version