
आपने अब तक कई तरह के पान खाए होंगे जैसे मगही सांची, कपूरी बनारसी, बांग्ला लेकिन हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताएंगे जिसे खास अंदाज में पेश किया गया इसका स्वाद बेहद मीठा होता है इस पान की खास बातें है कि में तंबाकू चुनाव जैसे हानिकारक सामग्रियों का उपयोग नहीं किया जाता है इस पान को चासनी में तैयार किया जाता है साथ ही घर की किचन में रखे हुए मसाले का इस्तेमाल कर पान को बेहद खास बनाया जाता है इसमें आपको कोई भी हानिकारक तत्व नहीं मिलेंगे यह पान रीवा सहित कई जिलों के फेमस है।
बेहद खास है मोहब्बत का पान
यह पान आपको सिर्फ रीवा के अमहिया गल्ला मंडी रोड में स्थित केसरवानी दुकान में खाने को मिल सकता है और कही आपको यह पान नहीं मिलेगा मोहब्बत का पान बिल्कुल अलग और सबसे हटके है इस विशेष अंदाज में तैयार किया जाता है पान के पत्तों को अच्छे से उठकर इसे पहले तो हल्का सुखाया जाता है उसके बाद इसे चाशनी में डुबाया जाता है ताकि इसमें मीठा बनी रहे किसकी बात घर में रखे मसले को इसमें मिलाया जाता है जिस्म अलग ही स्वाद निखर कर आता है जो पान खाने की शौकीन है इस पैन को लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
इसे खाकर छूट जाएगा आपका गुटखा
मोहब्बत का पान आपको सिर्फ रीवा में ही मिलेगा रीवा स्थित अमहिया गल्ला मंडी रोड केसरवानी दुकान में इस पैन को खाने के लिए लोगों की भीड़ देखने मिलती है दुकान के संचालक श्रीनिवास गुप्ता ने दावा किया है कि अगर आप यह खास पान खाते हैं तो उसके खाने के बाद आपका गुटखा जरूर छूट जाएगा उन्होंने बताया इस पान की खास बातें है कि पान खाने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है उन्होंने कहा इसको हम खुद घर में तैयार करते हैं इसमें कोई भी हानिकारक तत्व नहीं होते हैं वहीं इस पान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और दूर-दूर से आते हैं इस पान को खाने के लिए।
https://prathamnyaynews.com/career/35598/
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35584/