विंध्य में कई तरह के खाने मशहूर हैं यहां के लोग खाने के काफ़ी शौकीन माने जाते हैं रीवा में एक ऐसी जगह हैं जहां सिर्फ 5 रुपए में स्वादिष्ट और पेट भर कर खाना मिलता है जी हां आप सही पढ़ रहे हैं सिर्फ 5 रुपए में पेट भर खाना आपको मिलता हैं यही कारण है की यहां हजारों की भीड़ लगती है रीवा के यह जगह काफी मशहूर है हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए अंत तक पढ़ें और बने रहें प्रथम न्याय न्यूज के साथ।
सिर्फ 5 रुपए में स्वादिष्ट खाना
आजकल हर चीज काफी महंगी है यहां तक की खाने की चीज भी काफी महगी है लेकिन विंध्य की राजधानी रीवा में एक जगह ऐसी हैं जहां सिर्फ 5 रुपए में स्वादिष्ट और पेट भर भोजन मिलता हैं यहां लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं और इस शानदार भोजन का आनद लेते हैं इसकी कीमत कम होने के कारण यहां एक ग़रीब भी पेट भर के स्वादिष्ट खाना खा सजता है।
कहां मिलता है सिर्फ ₹5 में खाना
आपको बता दें की रीवा में सिरमौर चौराहा से 3 km दूर हॉस्पिटल चौराहा के पास मौजूद है दीनदयाल रसोई केन्द्र जहां आपको सिर्फ 5 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलता है खास बात यह है कि आप 5 रूपये में पेट भर के खाना खा सकते हो आपको बता दें की यहां का पूरा खर्चा सरकार उठाती है ताकि एक गरीब भी आसानी से 5 रुपए में पेट भर के खाना खा सके।
कब कब मिलता है खाना
रीवा हॉस्पिटल चौराहा स्थित दिन दयाल रसोई केन्द्र में आप सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक आसानी से खाना खा सकते हैं अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो आप भी यहां आकर खाने के आनद ले सकते है आप यह बिल्कुल न सोचे की सस्ती कीमत है तो खाना अच्छा नहीं होगा जी नहीं यहां अमीर लोग भी खाना खाने आते हैं उनका कहना है कि वह रोज़ यहां खाते हैं यहां का खाना बेहद स्वादिष्ट लगता है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35849/