रीवा में यहां मिलती है मात्र ₹20 में स्वादिष्ट दाल पापड़ स्वाद है बेहतरीन दुकान है 55 साल पुरानी लगती है लंबी लाइन
रीवा राजवाड़े की धरती कहीं जाती है साथ ही यहां पर सफेद बाघ होने के कारण इसको सफेद बाघों की धरती कहते हैं लेकिन रीवा अपने खान-पान के कारण भी सुर्खियों में रहता है रीवा में आपको कई बघेली व्यंजन एवं देश के कोने-कोने के सभी व्यंजन आसानी से मिल जाएंगे रीवा जिला इन दिनों काफी विकसित जिलों में से एक माना जाता है इन दिनों रीवा जिले का एक खास व्यंजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है किसका नाम दाल पापड़ है यह रीवा शहर के सब्जी मंडी जानकी पार्क में गोप सुनील स्वीट्स दुकान में मिलती है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38557/
5 दशक पुरानी है दुकान
गोप सुनील स्वीट्स रीवा जिले की काफी पुरानी दुकान है यह लगभग 5 दशक यानी 55 साल से अपनी यह दुकान चला रहे हैं इनका स्वाद रीवा ही नहीं बल्कि आसपास सीधी सिंगरौली किस जिलों में भी काफी फेमस है इसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं दाल पापड़ रीवा जिले में सिर्फ इसी दुकान बस में मिलता है और आपको यह कहानी नहीं मिलेगा साथ या ₹20 में आपको पेट भर मिलता है यानी आप अनलिमिटेड खा सकते हैं वहीं इनका स्वाद इतना बेहतरीन है कि लोग कभी भूल नहीं पाते हैं जो एक बार खा लेता तो बार बार खाते है।
स्वाद है खास खाने वालों की लगती है भीड़
दाल-पापड़ बेहद ही खास एवं अनोखा व्यंजन है या हर कहीं नहीं मिलता है रीना कि दुकान में ही आपको स्वादिष्ट मिलेगा वहीं लगातार यह काफी दुकान वायरल होती जा रही है यहां का स्वाद इतना अच्छा है कि लोग लंबी कतार लगाकर भी खाना पसंद करते हैं सुबह से ही इनकी दुकान में लंबी लाइन लग जाती है खाने वालों की भीड़ हर वक्त देखी जा सकती है इनके दुकान 9:00 बजे सुबह से खुल जाती है जिसके बाद यहां पर लगातार लोगों की भीड़ देखने मिलती है।
सेहत के लिए है काफी फायदेमंद
दाल-पापड़ चटनी के साथ काफी स्वाद देता है खास बात यह है कि इतनी कम कीमत में व्यंजन से शानदार स्वाद मिलता है यह कारण है कि उनकी दुकान में काफी भीड़ लगती है आपको बता दे यहां दाल से बनाया जाता है जिसके कारण किसी की सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि यह काफी फायदेमंद है क्योंकि दाल में काफी न्यूट्रिशन पाया जाता है जिसकी वजह से आपकी सेहत के लिए काफी सेहतमंद हो सकता है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38583/