रीवा में यहां मिली है स्वादिष्ट अनोखी कुल्हड़ मैगी इनके स्वाद में है जादू दुकान के बाहर खाने वालों की लगती है लंबी लाइन

मध्य प्रदेश के लोग खाने-पीने में काफी शौकीन होते हैं वही मध्य प्रदेश में ऐसी बहुत सारी स्वादिष्ट व्यंजन हैं जो दुनिया भर में काफी फेमस है अपने अपने घर में मैगी जरूर बनाई होगी और मैगी जरूर खाया होगा लेकिन आपको बता दे रीवा जिले की इस जगह पर आपको एक अनोखी स्वादिष्ट कुल्हड़ मैगी मिलती है जो अपने आप में ही सबसे अलग है इस एवं इसका स्वाद भी काफी बेहतरीन है जिसे खाने के लिए लोग दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगते हैं और इसका स्वाद लेते हैं।
बेहद स्वादिष्ट है अनोखी मैगी
अपने कुल्हड़ पिज़्ज़ा एवं कुल्हड़ दोसा जैसे कई व्यंजन आपने खाए होंगे लेकिन आज तक आपने कुल्हड़ मैगी का नाम नहीं सुना होगा यह कुल्हड़ मैगी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है रीवा शहर स्थित एक दुकान में इसको बनाया जाता है और यह धीरे-धीरे काफी फेमस होती जा रही है इसमें मिले गए मसाले काफी स्वादिष्ट होते हैं वही हमारी ₹80 में भेज मिलती है और ₹90 में नॉनवेज मिलती है वहीं इसकी कई वैरायटी अभी मिलती है इसे कलर मैगी पनीर इस अनोखी कुल्हड़ मैगी की काफी डिमांड है यहां कई फ्लेवर में चाय भी मिलती है इसमें चॉकलेट चाय इलायची चाय अदरक चाय और मसाला चाय शामिल है इनकी दुकान काफी फेमस है।
चाय सुट्टा यारी कैफे में मिलती है
रीवा शहर स्थित चाई सुट्टा यारी कैफे मिया अनोखी और स्वादिष्ट कलर में भी आपको खाने को मिल जाएगी बिल्किस दुकान में और भी कई सारी वैरायटी मिलती है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा फेमस है कुल्हड़ मैगी दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने कोरोना कल में काफी मुश्किलों का सामना करते हुए उनके पास ऐसा दिन था किन को किराया देने के लिए पैसे नहीं थे उसके बाद उन्होंने इस अनोखी कुल्हड़ मैगी बनाना शुरू की जो लोगों को काफी पसंद आई और देखते ही देखते हैं धीरे-धीरे काफी फेमस हो गई है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38164/