रीवा

रीवा में वृद्ध की गला रेतकर हत्या:घर के अंदर सो रहा बुजुर्ग मृत हालत में मिला, बगल में लेटी बिटिया को नहीं लगी भनक, संदिग्ध नजरों से देख रही पुलिस

रीवा में वृद्ध की गला रेतकर हत्या:घर के अंदर सो रहा बुजुर्ग मृत हालत में मिला, बगल में लेटी बिटिया को नहीं लगी भनक, संदिग्ध नजरों से देख रही पुलिस

 

रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत भटलो गांव में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि सुबह चाय देने पोता पहुंचा था। वहां उसने देखा कि दादा मृत हालत में पड़े थे। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची बिछिया पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए घटनास्थल को सुरक्षित करा दिया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है।

हत्या प्रतीत होने पर एफएसएल यूनिट और डॉग स्कॉट टीम को मौके पर भेजा गया। जिसने घटना से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए है। फिलहाल बिछिया पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर बिछिया पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

ये है मामला

बिछिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार की रात राममिलन कोल पुत्र केमला कोल 60 वर्ष निवासी भटलो खाना पीना खाकर बाहर वाले कच्चे घर में सो रहे थे। दावा है कि तीन चार दिन से बीमार थे। ऐसे में बेटी भी साथ में सो रही थी। कयास लगाए जा रहै कि जब दोनों गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर गला रेत दिया।

सुबह लगी हत्या की भनक

दावा है कि बाहर वाले कमरे का दरवाजा खुला था। जहां बुजुर्ग बाप और बेटी साथ में सो रही थी। जबकि अंदर के कमरे में पत्नी, बहू, और पोता सो रहे थे। बाहर के कच्चे घर में रात के समय वारदात हो गई। लेकिन बगल में सो रही बेटी और अंदर सो रहे परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी।

बेटी गांव में दूसरे जाति के युवक से कर ली थी शादी

गांव में चर्चा है कि मृतक वृद्ध की बिटिया गांव में ही किसी दूसरे जाति के युवक से शादी कर ली है। ऐसे में पुलिस को अपनों पर भी शक हो रहा है। लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दूसरे नजर से भी हत्या को देख रहे है। ऐसे में गांव के संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button